Uncategorized
शिक्षा के लिए समर्पित डिजिटल ऐप विनोबा में टाप रहने वाले शिक्षक पुरस्कृत
*शिक्षा के लिए समर्पित डिजिटल ऐप विनोबा के जिला एवं ब्लॉक में टॉप रहने वाले शिक्षको का सम्मान* गरियाबंद: गरियाबंद जिला के एवं छत्तीसगढ़ के सत्रह जिलों में विनोबा ऐप के माध्यम से शिक्षा शिक्षक सहायक कार्यक्रम का संचालन सत्र की शुरूआत से किया जा रहा जिसमें शिक्षको को अपने स्कूल में बच्चो के साथ किए जा रहे विभिन्न नवाचारी गतिविधियों को इस ऐप में अपलोड करते है जिसे अन्य शिक्षक देख कर जो गतिविधि उनको अच्छी लगती है उसे वे अपने विद्यालय में लागू कर सकते है साथ ही नवाचार,भाषायी कौशल एवं गणितीय के अंतर्गत सभी गतिविधि टी. एल .एम .सामग्री का उपयोग को भी शिक्षको के द्वारा अपलोड किया जा रहा है जो शिक्षक इसमें प्रथम आते है उन्हें विनोबा ऐप द्वारा गिफ्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है साथ ही इसमें पोस्ट ऑफ माह के लिए जिला स्तर ब्लॉक स्तर पर आने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाता है माह जूलाई 2024 में अनिल कुमार अवस्थी,डिगेश्वर कुमार साहु, श्रीमती कविता आचार्यजी, सावित्री मार्कण्डेय,देवकी ध्रुव, निर्मला राठौर,नीलांबर सिन्हा , जीतेन्द्र बाबर जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर टॉप रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा गरियाबंद श्री खेलसिंग नायक, विनोबा ऐप जिला समन्वयक दिनेश साहू ने प्रमाण पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया। विनोबा ऐप गरियाबंद जिला में अगस्त 2023 से संचालित है ।शिक्षको के इस सफ़लता पर प्रसंशा करते हुऐ विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर श्रीमहेश पटेल, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गरियाबंद,आर पी दास विकासखंड स्रोत समन्वयक शिव कुमार नागे,तेजेश शर्मा,संकुंल प्राचार्य आलोक राव वागे , वरूण चक्रधारी,श्रीमती फोबिला लकड़ा संकुल समन्वयक श्री रामकुमार साहू,भागीरथी नागेश, अनंत नागेश, सुभाष पांडेय, प्रधान पाठक कुमार मणी नागेश, देवशरण साहु, प्रेमचक्रधारी,शिक्षक संतोष कुमार तारक , श्याम सुंदर सोनवानी, महेंद्र मेश्राम, मोतीलाल दुर्गा ने बधाई दी और इसी तरह से आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दीं
हेमराज यादव