आंगनबाड़ी भवन जहां की एक दो महीना से बन पड़ा है जहां के बच्चों को ना तो पढ़ाई मिल पा रही है ना ही पोषण का आहार*
न्यूज़ 24 चैनल छत्तीसगढ़ गरियाबंद से दीपक साहू की रिपोर्ट स्लग _बच्चों की सेहत और शिक्षा पर संकट एक आंगनबाड़ी बंद तो दूसरी में खाना बनाने वाली कर्मी पर काष्ट आधारित भेदभाव । _स्लग _क्षेत्र के आंगनबाड़ी के , दो भवनों में बच्चों को खाने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है , जिससे उन को मानसिक और शारीरिक तकलीफ का सामना करना पड रहा है । एक भवन में तो बच्चे को रोजाना खाना नहीं मिल पा रहा है जबकि दूसरी जगह पर खाना बनाने वाली महिला को उसकी जाति के कारण भेद भाव का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण आंगनवाड़ी भवन में भोजन की व्यवस्था प्रभावित हो रही है । बाहरापरा के आंगनबाड़ी भवन जॉ की , एक-दो महीने से बंद पड़ा है जहां , बच्चे को ना तो पढ़ाई मिल पा रहिए ना तो उन्हें पोषण का आहार । इस बच्चे पर माता-पिता और सामाजिक संगठनों ने सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है । _इस गंभीर सामाजिक समस्या के कारण जहां आंवलाभाटा का आंगनबाड़ी भवन में बच्चों को खाना नहीं मिल मिल पा रहा है और वे स्कूल भी नहीं आ रहे हैं ।