Uncategorized

जय हिंन्द गणेश उत्सव समिति आजाद चौक बस स्टैंड गोहरापदर

राज न्यूज़ 24 चैनल छत्तीसगढ़ राजेश जगत की। जिला गरियाबंद के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोहरापदर आजाद चौक के गणेश अलग अंदाज से देखने को मिला सभी गणेश से हटकर यहां की सजावट सभी को मन को मोह लेने वाली गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई रिद्धि सिद्धि के दाता गणनायक सभी के मनोकामना को पूरा करते हैं आजाद चौक के समिति के सदस्यों के द्वारा उनके मेहनतों का रंग दिखने लगा इस अलग अंदाज से दिखने वाली गणेश की प्रतिमा को देखने के लिए भक्तों का ताता लगा रहता है गणेश समिति के सदस्य इस प्रकार उमाशंकर पांडे,धर्मेन्द्र बघेल, दुर्गेश बघेल, मनोज पांडे, वेदमल पांडे, जागेश्वर पांडे, विनोद हरपाल, तुलसी हरपाल, गोविन्द हरपाल, प्रकाश पांडे,हेमंत हरपाल,वेदप्रकाश बघेल, गगनदीप पांडे, नारायण बघेल, यूवराज, बली पांडे, कुलेश, हितेश,निर्मल,रुपेश प्रधान, लोकेश,तेजू,ओम,राहुल,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!