Uncategorized
*कोनारी में 40 हाथियों ने मचाया उत्पाद किसने की फसल हुई बर्बाद*
कांवर आमा नारी पानी से उतरकर ग्राम कोनारी पहुंचे हाथी ग्रामीण काफी दहशत में रहे रात भर मैनपुर । ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 6-7 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत तूहामेटा के आश्रित ग्राम कोनारी में हाथियों ने बड़ी उत्पाद मचाया है ग्राम कोनारी के भरवा पारा में तीन किसानों की फसल को कर दी है चौपट किसानों ने काफी परेशान है जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मैनपुर से कर्ज लेकर के खेती किसानी किये हैं किसानों की दैनीय स्थिति हो गई है किसानों को फसल की रक्षा करना अब हाथियों से बड़ा मुश्किल हो चुका है पहले गाय बैल भैंस से फसल की रक्षा करते थे ।लेकिन अब हाथियों से भी फसल की रक्षा करना बहुत ही मुश्किल काम हो गया। ग्राम कोनारी की नालसाय मरकाम पिता सुनाराम मरकाम की डेढ़ एकड़ फसल बर्बाद कर दिया गया है जिसमें धान लगाया था वहीं मानसिंह पिता सोमनाथ निवासी ग्राम कोनारी की मक्का फसल को भी बर्बाद कर दिया है जिड़ार निवासी अजमीर का भी फसल को रौंदते हुए निकल गया है वहीं रहवासियों को हाथी आने से काफी डर भय बना रहता है जिसके कारण सामने नहीं आते हैं चाहे फसल चौपट हो या कुछ भी हो वैसे ही छोड़ देते हैं जिसके कारण उनके फसल बर्बाद हो जाता है। किसानों ने बताया कि रोंगटे हुए उसके बाद 40 हाथी की दलों ने बोतल धारा होते हुए ताराझर की ओर आगे बढ़ा है। वहीं किसानों ने वन विभाग से मुआवजा की मांग किए हैं कि बर्बाद हुए उनकी फसल की उचित मुआवजा दिया जाए नहीं तो वह कर्ज में लदकर बर्बाद हो जाएंगे। तीन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है। जिसमें मक्का और धान लगाए थे वन विभाग के द्वारा जीपीएस नाप किया जा रहा है प्रकरण तैयार कर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। राजेंद्र सोरी एसडीओ देवभोग