देवभोग क्षेत्र में फिर पकड़ा गया धान तस्कर के यहां से उड़ीसा का 200 पैकेट धान
_देभोग एसडीएम ने देवभोग ब्लॉक के सरगीगुड़ा ग्राम में दो जगह मैं छापेमार कार्रवाई कर 200 से अधिक बोरा धान जप्ती बनाई । केवल नागेश पिता चेतन नागेश के घर में अवैध धान की भंडारण का खबर मिलने के बाद एसडीएम देवभोग डॉ तुलसीदास मरकाम एवं उनके टीम के द्वारा छापेमारी कार्रवाई कर लगभग 152 बोरा धान को जप्त किया । आपको बताना चाहूंगा कि घर में जब तालाबंदी था तो ग्राम का कोटवार सचिव की उपस्थिति में ताला तोड़कर धान का जप्तिनामा बनाया गया । कुछ धान पुराना व कुछ धान नया मिला । खगेश्वर पिता जदू जाति माली के घर में लगभग 60 बोरा धान का भंडारण करते पाया गया । जब किया गया धान को सचिव के सुपूर्त किया गया ।