Uncategorized

1500 रूपये मे विकलांग व्यक्ति और उनके चार सदस्य का आज के मंहगाई के दौर मे पेट पालना मुश्किल

गरियाबंद: – जिले के देवभोग ब्लाक के घुमरगुडा के ओमप्रकाश ने सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है। दरअसल दो अप्रत्याशित घटना ने 37 वर्षीय ओमप्रकाश खुशहाली को तहस नहस कर दिया। पहले फिसलकर गिरने से कमर टुटा, वहीं मिन्नतों के बाद मोटोराइज ट्रायसाइकिल मिला। चार्ज करते करंट लगा तो फिर पैर से भी अपंग हो गया अब खाट पर जिंदगी जैसे तैसे कट रही है। मददगार बहुत आये किसी ने पांच सौ की तो किसी ने एक हजार रूपये देकर मदद किया, पर उसे स्थायी सरकारी मदद मिले ये किसी ने नहीं सोचा। महातारी वंदन के एक हजार और पांच सौ‌ विकलांग पेंशन से पांच लोगों का पेट कैसे पलेगा ये सोचकर ओम प्रकाश का परिवार परेशान हैं। जिस बीजली के करंट से अपंग हुआ उसके अधिकारी झांकने तक नहीं गए, ना तो उसका प्रकरण बना ना ही उसे राहत राशि मिली, ओम प्रकाश और उसका परिवार स्थायी सरकारी मदद का बाट जोह रहा है। अब देखना होगा की प्रशासन किस तरह उनकी मदद करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!