Uncategorized
अमलीपदर क्षेत्र में सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में दोनों चालक गंभीर रूप से घायल
अमलीपदर। गरियाबंद। अमलीपदर क्षेत्र ध्रुवाप्थरा और नयापारा के बीच दो बाइकों हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालकों की हालत गंभीर हो गई है। जानकारी के अनुसार, एक चालक उड़ीसा निवासी लकी नागेश है, जबकि दूसरा चालक कोकड़ी माल निवासी कुशल नेताम बताया जा रहा है। घटना में कुशल नेताम का एक हाथ टूट गया है, जबकि लकी नागेश के सिर में गंभीर चोट आने के कारण वह मौके पर ही बेहोश हो गया। घटना के बाद 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल किया गया, लेकिन फोन नहीं उठने के कारण एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई। अमलीपदर थाने के स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए अपनी गाड़ी से दोनों घायलों को अमलीपदर अस्पताल पहुंचाया। लकी नागेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया जा रहा है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। दोनों ही चालक बिना हेलमेट के थे, जिससे उनकी चोटें गंभीर हो गईं। टक्कर के बाद दोनों बाइकों की स्थिति भी बेहद खराब हो गई है, और एक बाइक का टायर भी फट गया है। सड़क सुरक्षा माह के बीच हुई आज की घटना , पुलिस की बात का अनदेखा बताया जा सकता है । नशा और बिना हेलमेट की बाइक चलाने के लिए कई सारे पाबंदियां और पुलिस के द्वारा चलाई जा रही जन चेतना कार्यक्रम के बावजूद इस तरह का घटना से लोग पूरी तरह से आहत है । पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

algolist: 0;
multi-frame: 1;
brp_mask:8;
brp_del_th:0.0659,0.0000;
brp_del_sen:1.0000,0.0000;
motionR: 0;
delta:null;
bokeh:0;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2097152;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 385.00125;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 30;