Uncategorized

तेज रफ्तार कार हुई बेकाबू, 2 SECL कर्मचारियों की मौत

भारतदिल्ली-एनसीआरछत्तीसगढ़राज्यविश्वखेलव्यापारमनोरंजनEPaperप्रौद्योगिकीलाइफ स्टाइलअन्य खबरें BREAKING pension fraud : 31 पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों को निलंबित किया गया16MP कैमरा वाला iQOO Z9s Pro 5G, जल्दी करे फिर नहीं मिलेगी ऐसी डीलTelangana ने गोदावरी पर आंध्र सरकार की बनकाचरला परियोजना का विरोध कियाUP महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां जोरों परमंत्री नेताम का BJP महिला मोर्चा की बहनों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया आत्मीय स्वागतKerala: केजीएमओए ने हड़ताल खत्म की, सरकारी डॉक्टर स्कूल कलोलसवम में ड्यूटी करेंगेतेलंगाना के CM Revanth ने अजमेर दरगाह पर चादर भेजीJaipur: चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्थानांतरण के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदनGMC राजौरी जल्द ही नए ब्लॉक से संचालित होगीAjmer: पुष्कर मेड़ता रेल परियोजना का कार्य शुरू पर्यटन को मिलेगा बड़ा लाभ Home/राज्य/छत्तीसगढ़/तेज रफ्तार कार हुई... छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार कार हुई बेकाबू, 2 SECL कर्मचारियों की मौत Top 4% ₹ 110.66 jantaserishta.com4 Jan 2025 11:50 AM छत्तीसगढ़. कोरबा: कोरबा में बेलगाम दौड़ रही गाड़ियां सड़क हादसे का शिकार हो गई. दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पहली घटना बांगो थाना अंतर्गत मदनपुर घाटी के पास घटी, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घटना में 35 वर्षीय गणेश प्रजापति और 35 वर्षीय रुद्रेश्वर गोड दोनों एसईसीएल कर्मियों की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो घायल बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति में से श्याम लाल की हालत गंभीर बताई गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बांगो थाना पुलिस वाहन में फंसे शव को निकालने में जुटी है. दूसरी घटना रिसदी रजगामार मुख्य मार्ग पर घटी, जिसमें तेज रफ्तार ओला स्कूटी ट्रेक्टर से जा टकराई. स्कूटी में 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक और तीन युवतियों की से एक की हालत गंभीर है. हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई, घायलों को 108 की मदद उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया है. घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दे दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!