Uncategorized

अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के एक फरार सदस्य को जशपुर पुलिस के द्वारा पकड़ने में मिली सफलता, गिरोह के फरार आरोपी की पुलिस कर रही थी लगातार तलाश,अंततः उड़ीसा राज्य से एक आरोपी किया गिरफ्तार

जशपुर। विगत दो माह पूर्व दिनांक 13-14.12.2024 की दरम्यानि रात्रि में थाना कांसाबेल से स.उ.नि. नीता कुर्रे अपनी टीम के साथ रात्रि चेक गश्त ड्यूटी पर थी, इसी दौरान टांगरगांव रोड पर एक संदेही स्वीफ्ट वाहन क्र. ओ.आर. 14 आर 7305 आता दिखा जिसके चालक को सामान्य पूछताछ एवं तस्दीक हेतु रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसके चालक ने अपने वाहन को न रोककर तेज गति से वाहन को दूसरे ओर भगाने लगा, इस पर तत्काल स.उ.नि. नीता कुर्रे द्वारा चौकी दोकड़ा की गश्त पार्टी को संपर्क कर दोकड़ा पेट्रोलिंग एवं कांसाबेल पेट्रोलिंग टीम के द्वारा संदेहियों के गाड़ी का तेजी से पीछा किया जा रहा था, पुलिस की गाड़ी को पीछा करते देख संदेहीगण अपने स्वीफ्ट वाहन क्र. ओ.आर. 14 आर 7305 को रोड से नीचे उतारकर भाग गए, पुलिस के द्वारा संदेहियों की गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमे 03 नग टायर रिम के साथ, 01 मोबाईल, जैक, गैस कटर, चक्का पाना, करीम हुसैन का ड्राइविंग लायसेंस, लोहे के औजार इत्यादि बरामद कर उक्त संपत्ति के स्वामी की पतासाजी शुरू की गई। बरामद सामग्री के स्वामी की पता साजी के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त बरामद सामग्री कांसाबेल निवासी आकाश यादव , रितेष गुप्ता एवं पुटलोरी मालकोण्डये का है, जिन्हें दिनांक 13-14.12.2024 की दरम्यानि रात्रि में उनके पिकअप वाहन में मौजूद स्टेपनी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, वाहन मालिकों को जप्त स्टेपनी दिखाने पर उसे पहचान कर अपना होना बताया गया। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कांसाबेल में चोरी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया था एवं सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया। पुलिस ने चंद घंटो बाद ही पुलिस टीम द्वारा अपने उच्च व्यवसायिक दक्षता का प्रदर्शन करते हुये संयुक्त प्रयास से प्रकरण के 02 आरोपीगण मो. कमरूद्दीन हुसैन एवं मो. करीम हुसैन को उनके कुनकुरी क्षेत्र से पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया था।पुलिस की पूछताछ में आरोपियों द्वारा कांसाबेल क्षेत्र से उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार करने व अपराध सबूत पाए जाने पर पूर्व में न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है, पूर्व गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस को पता चला था कि उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने में इनके साथ अन्य 02 आरोपी भी साथ में थे जो फरार हैं।पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया था की उनके द्वारा कुनकुरी, तपकरा, फरसाबहार, बागबहार क्षेत्र में टायर स्टेपनी की चोरी किया जा चुका है। चोरी किये हुये स्टेपनी को वे अपने क्षेत्र बनडेगा में ले जाकर राह चलते वाहन चालकों को पैसों की तंगी बताकर बेचा करते थे। पुलिस द्वारा उनके दो फरार साथियों को चिन्हित किया जा चुका था, जिनकी पुलिस लगातार खोज बीन कर रही थी, कि इसी दौरान पुलिस को अपने सक्रिय मुखबीर तंत्र व टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि उक्त मामले का एक फरार आरोपी नौसाद आलम पिता मंसूर आलम उम्र 20 वर्ष निवासी कांटाबहाल थाना तलसरा जिला सुंदरगढ़ (ओडिशा), उड़ीसा के ही एक गांव करई, जिला सुंदरगढ़ में पुलिस से बचने अपना नाम बदलकर एक किराए के मकान में रह रहा है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस की एक टीम तत्काल उड़िसा जाकर मुखबीर के बताए स्थान से फरार आरोपी नौसाद को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी नौसाद आलम ने अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि वह भी स्टेपनी, चक्का टायर चोरी में शामिल था, चोरी के चक्का को बेचने पर उसे जो पैसे बटवारे में मिले थे, उसको खर्च कर दिया है।पुलिस को आरोपी नौसाद के कब्जे से एक मोटर साइकल , याम्हा क्रमांक CG15 DY 6808 भी मिला है, जिसके संबंध में आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज नहीं पेश कर पाया है, उक्त मोटर साइकल के संबंध में भी पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है।आरोपी नौसाद आलम पिता मंसुर आलम, उम्र 20 वर्ष, निवासी कांटा बहाल, थाना तलसरा जिला सुंदरगढ़ (उड़िसा) के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर थाना तपकरा में बी एन एस की धारा 303(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत, एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी, निरीक्षक गौरव पांडेय, थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक भगत,स.उ.नि. नीता कुर्रे, प्र.आर. अजय लकड़ा, अमरनाथ पैंकरा, आरक्षक शिवशंकर, ईश्वर पैंकरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात्रि गस्त व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है, उसी का नतीजा था कि टायर चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया,आरोपी से उनके पूर्व रिकार्ड के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!