Uncategorized
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 08 से निर्दलीय प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम का क्षेत्र में दिख रहा है एक तरफा दावेदारी
लोकेश्वरी नेताम का क्षेत्र क्रमांक 08 में दिख रहा है एक तरफा रुझान.... गरियाबंद_जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 में महिला प्रत्याशी लोकेश्वरी नेताम का एक तरफा समर्थन दिख रहा है। क्षेत्र की जनता लोकेश्वरी नेताम को अपना जन प्रतिनिधी चुन कर क्षेत्र का विकास करना चाहते है, लोकेश्वरी नेताम को चुनाव चिन्ह दो पत्ती छाप मिला है। अपने समर्थको के साथ चुनाव चिन्ह दो पत्ती छाप लेकर चुनावी प्रचार पर निकली है। घर घर जाकर लोगो से दो पत्ती छाप पर वोट देने की अपील कर रही है। इस क्रम में शुक्रवार को उन्होंने ग्राम अमलीपदर, पानीगांव,कोदोभाठा,आदि गांव में धुआंधार जनसंपर्क किया हैं। वे हर दिन सुबह से लेकर देर रात तक जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 के प्रत्याशी लोकेश्वरी नेताम ने अपने चुनाव प्रचार में जनसंपर्क करके आमजनता से आशीर्वाद ले रहे है। क्षेत्र क्रमांक 08 में लोकेश्वरी नेताम को पूरा समर्थन.. क्षेत्र क्रमांक 08 में कई जनप्रतिनिधि बने लेकिन किसी ने क्षेत्र का विकास नही किया और नही इस क्षेत्र के लोगो का विकास हुआ यानीकी योजनाओं का लाभ दिलाने में क्षेत्र का जनप्रतिनिधी फैल रहे। लिहाजा अब लोकेश्वरी नेताम को विकल्प के रूप में पसंद कर रहे है। शिक्षित और मिलनसार का मिलेगा भरपूर समर्थन.. लोकेश्वरी नेताम शिक्षित महिला होने के साथ साथ व्यवहार कुशल है। हसमुख चेहरा से सब का दिल जीत लिया है। लोकेश्वरी नेताम ने क्षेत्र क्रमांक 08 के सभी वोटरों को वादा कर रही है कि उनके जितने पर अधूरे विकास कार्य सभी पूर्ण होंगे।

algolist: 0;
multi-frame: 0;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
motionR: 65537;
delta:null;
bokeh:0;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8388608;cct_value: 0;AI_Scene: (0, 0);aec_lux: 422.20255;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 65537;weatherinfo: null;temperature: 33;