मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान युवा कांग्रेस युवा नेता जयप्रकाश जगत
मैनपुर - इन दिनों पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज हो गया हैं जयप्रकाश जगत ने सभी मतदाताओं से अपील किया हैं कि हमारा मतदान हमारा अधिकार हैं लेकिन यह कर्तव्य भी हैं इसलिए सभी मतदाता अपने मतों का उपयोग अवश्य करें l यहीं एक ऐसा अधिकार हैं जो हर वर्ग समाज गरीब अमीर सबके लिये समान हैं इसका गरिमा को समझें और अपने अधिकार का उपयोग कर राष्ट को सशक्त बनाए l युवा नेता जय प्रकाश जगत ने मतदाताओं से अपील किया हैं कि लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें किसी के लालच और बहकावे में आये बिना भयमुक्त होकर मतदान करें l संविधान में हमें मतदान का अधिकार मिला है साथ ही अपने के लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित करें