ग्राम पंचायत घुमरापदर सरपंच द्वारा बहुत बड़ा अनुदान
गरियाबंद जिले से मैनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत घुमरापदर सरपंच पति श्री सदन राम पटेल प्रमुख द्वारा चुनाव जीतने के बाद घोषणा किया कि ग्राम घुमरापदर मेरे गांव में कोई भी किसी परिवार में निधन हो जाता है तो उस परिवार को स्व इच्छा अनुसार 2000 हजार रूपये नगद व एक पैकेट चांवल उस मृत्युक परिवार को सहयोग किया जाएगा। आज दिनांक 12/04/2025 हमारे गांव में दुखी बाई आकस्मिक निधन हो जाने बाद उनकी परिवार वालो को बुलाकर आज पंचायत भवन सामने गांव के वरिष्ठ नागरिको के बीच उस मृत्युक परिवार परिजन को बुलाकर 2000रुपया नगद व एक पैकेट चांवल दिया गया। व सरपंच श्रीमती नीलेंदी मांझी पति सदन राम पटेल ने बताया कि मेरे कार्यकाल तक गांव में किसी परिवार के घर में कोई व्यक्ति का निधन हो जाता है तो 2000 हजार रुपए एवम् एक पैकेट चांवल दिया जाएगा।