सगड़ा में हाई सेकेंडरी स्कूल की मांग को लेकर विधायक को सौंपा गया आवेदन
राजेश जगत की रिपोर्ट ग्राम सगड़ा, 08 अप्रैल 2025 — ग्राम सगड़ा के ग्रामीणों ने विंद्रनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्रीमान जनकराम ध्रुव जी को हाई सेकेंडरी स्कूल की स्थापना हेतु आवेदन सौंपा। यह आवेदन दिनांक 08 अप्रैल 2025 को विधायक निवास में प्रस्तुत किया गया। ज्ञात हो कि ग्राम सगड़ा में शासकीय हाई स्कूल की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी। इसके बावजूद, बीते 14 वर्षों में हाई सेकेंडरी स्तर की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से लगातार इस मांग को उठाया जा रहा है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वर्तमान में इस विद्यालय में छात्र संख्या 100 से 150 के बीच है, जिससे यह स्पष्ट है कि हाई सेकेंडरी स्कूल की जरूरत अत्यंत महत्वपूर्ण है। ग्रामीणों ने आशा व्यक्त की है कि शासन और प्रशासन इस आवश्यक मांग पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर विद्यार्थियों के भविष्य को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कदम उठाएगा।