जुगाड़-तोरेंगा के मध्य गिरा पेड़, NH-130C घंटों रहा बाधित
राज न्यूज़ 24 चैनल छत्तीसगढ़ संभाग ब्यूरो राजेश जगत कि रिपोर्ट राष्ट्रीय राजमार्ग 130C पर जुगाड़ और तोरेंगा के बीच सोमवार शाम एक विशाल पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। दोनों ओर हजारों की संख्या में फंसी गाड़ियों में एंबुलेंस, यात्री बसें और मालवाहक वाहन शामिल रहे। घटना जुगाड़ और तोरेंगा के बीच की बताई जा रही है। पेड़ गिरने से यात्रियों को घंटों तक परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस या प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंच सका था। यह सड़क उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व के अंदर से गुजरती है, जहां अब तक चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सड़क से सटे पेड़ों की सफाई न होने के कारण आए दिन पेड़ गिरने की घटनाएं हो रही हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़क परिवहन मंत्री द्वारा फोरलेन की घोषणा के बावजूद काम शुरू न होना प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। सकरी सड़क पर आए दिन हो रहे हादसों ने यात्रियों में भय का माहौल बना दिया है। स्थानीय जनता जल्द समाधान की मांग कर रही है।