मवेशी तस्कर गिरफ्तार, बीजापुर पुलिस ने पकड़ा 7 लोग को
बीजापुर। पुलिस ने जिले में एक अभियान के तहत अंतरराज्यीय गौ-तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 83 गौवंशी मवेशियों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित मिनकापल्ली के जंगल मार्ग में की गई, जहां से तस्कर इन पशुओं को तेलंगाना राज्य के एटुनगरम की ओर अवैध रूप से ले जा रहे थे। पुलिस ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना मद्देड़ पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ तस्कर मिनकापल्ली–तारलागुड़ा जंगल मार्ग का उपयोग करते हुए बड़ी संख्या में गौवंशी मवेशियों को हांकते हुए तेलंगाना सीमा की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम मिनकापल्ली के समीप जंगल में घेराबंदी कर दी और मौके पर संदिग्ध गतिविधि कर रहे 7 व्यक्तियों को रोका। पूछताछ में सभी आरोपियों के पास पशु परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। तत्पश्चात, गवाहों की उपस्थिति में मौके पर 83 नग गौवंशी मवेशियों को जब्त किया गया।