*गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लाक विकासखंड के शिक्षक कुलदीप कुमार साहू राज्य स्तरीय सावित्रीबाई फुले शिक्षा सम्मान 2024 में सम्मानित*
सितंबर 2024 को खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग में शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ समग्र विकास मंच द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिले के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्य स्तरीय सावित्रीबाई फुले शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा ,अध्यक्षता माननीय श्री गजेंद्र यादव जी विधायक दुर्ग शहर ,अति विशिष्ट अतिथि माननीय श्री ललित चंद्राकर जी विधायक दुर्ग ग्रामीण माननीय श्री रिकेश सेन जी विधायक वैशाली नगर माननीय, श्री उपकार चंद्राकर जी महामंत्री भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश विशिष्ट अतिथि माननीय श्री मती निधि चंद्राकर जी अध्यक्ष उड़ान नई दिशा छत्तीसगढ़ माननीय श्री सिंगौर जी युवा जिला अध्यक्ष लोधी समाज दुर्ग माननीयो के उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया। शिक्षक कला प्रतिभाअकादमी छत्तीसगढ़ छात्र व शिक्षक के सर्वांगीण विकास तथा समाज सेवा ,नारी उत्थान , नशा उन्मूलन, शिक्षा में नवाचार, महिला सशक्तिकरण, कला संस्कृति, बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गरियाबंद जिले के शिक्षक कुलदीप कुमार साहू शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला कांडेकेला, को शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ दुर्ग द्वारा राज्य स्तरीय सावित्रीबाई फुले शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। प्राप्त सम्मान से खुश होकर श्री ए के शाशवत जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद श्री महेश पटेल विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर श्री शिवकुमार नागे विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मैनपुर श्री व्ही एल भेंसले संकुल प्राचार्य कांडेकेला श्री तुपेंद्र कुमार मिश्रा संकुल समन्वयक समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवम ग्राम के सभी लोगों ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देकर हर्ष ज्ञापित की