Uncategorized

*धराकोट देवभोग गरियाबंद जांच में आए तहसीलदार के सामने ही दोनों गुटो की तु तू मैं मै के कारण जांच कर्त्ता वापस लौटे*

करोडो रुपए के घोटाले की जांच में आए हुए जांच कर्ता के सामने ही जब दोनों पक्ष लड़ भिड़े तो वापस लौटे अफसर । दरअसल मामला इस प्रकार है कि ग्राम पंचायत में हो रहे कथीत घोटाला को लेकर ग्राम के दीपक साहू व अन्य ग्राम वासियों के द्वारा पहले एसडीएम और बाद में गरियाबंद कलेक्टर जन् दर्शन में जाकर आवेदन दिए थे । कई दिन बीत जाने के बाद भी शिकायत कर्ताओ को कुछ न्याय न मिलने के कारण हमारे चैनल पर न्यूज़ दिखाया गया था , ऊसके असर स्वरूप आज तहसीलदार और उनके टीम ग्राम पंचायत मे आकर जांच शुरू किए थे । जैसे ही जांच शुरू हुआ उसी समय दोनों पक्ष आपस में ही लड़ भिड़े , शोर सराबा को देखते हुए व किसी अप्रिय घटना के अंदेशा जताकर तहसीलदार व उनके टीम बिना जांच किए ही वापस लौट गए । अभियोग कर्ता दीपक साहू व ग्राम वासियों के द्वारा धारा 40 का अनदेखा करते हुए सरपंच और सचिव , अपने परिवार के शिवम ट्रेडर्स से सामान का खरीदी कर पंचायत को चूना लगाने की शिकायत की थी । अन्य शिकायतों में , मास्टर रोल में की गई गड़बड़ी ,नरेगा काम का फर्जीवाड़ा और कई सारे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम के पास विगत महीने में शिकायत किए थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!