Uncategorized

P.L.F.I. नक्सली संगठन का लेटरपैड एवं फिलीपिंस देश का एरिया कोड इस्तेमाल कर व्हाट्सअप से 01 करोड़ रुपये की लेवी मांगने का आरोपी पवन लोहरा जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा

बगीचा। एक 59 वर्षीय शासकीय विभाग का लेखापाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के प्रातः 08 बजे इसके मोबाईल में व्हाट्सअप पर पी.एल.एफ.आई. नक्सली संगठन के पार्टी अध्यक्ष द्वारा फिलीपिंस देश का एरिया कोड +63XXXXXXXX का इस्तेमाल कर एक पत्र भेजा गया है जिसमें 01 करोड़ रूपये नक्सली संगठन को राशि प्रदाय करने हेतु लेख किया गया है, उक्त राशि नहीं दिये जाने पर धमकी देकर प्रार्थी को फौजी कार्यवाही करने की धमकी दी गई है, प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(3), 351(2) एवं छ.ग. विशेष जन सुरक्षा अधिनियम् की धारा 8(1), 8(5) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।जशपुर जिले के SSP श्री शशि मोहन सिंह द्वारा इस अत्यंत संवेदनशील मामले में अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु SDOP बगीचा श्री दिलीप कोसले के नेतृत्व में टीम गठित किया गया साथ में सायबर यूनिट को भी संलग्न किया गया।विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही मोबाईल नंबर +63XXXXXXXX का तकनिकी विश्लेषण किया गया, उक्त मोबाईल को जंगी एप्प+टर्बो वीपीएन का इस्तेमाल कर हाॅटस्पाॅट से चलाना पाये जाने पर उसके I.P. एड्रेस को ट्रेक करने पर मान्हु जिला खूंटी (झारखंड) से संचालित होना पाया गया, टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर प्रकरण में मोबाईल इस्तेमाल करने वाले आरोपी पवन लोहरा को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, आरोपी के कब्जे से कुल 02 मोबाईल जप्त किया गया।आरोपी पवन लोहरा से पूछताछ करने पर बताया कि वह अपने अन्य साथी के साथ मिलकर लोगों को नक्सली संगठन के नाम पर धमकी भरा लेवी मांगने वाला पत्र भेजता है, अभी तक लगभग 10 से 12 लोगों को भेजना बताया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 07.02.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण का अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में SDOP बगीचा श्री दिलीप कोसले, निरीक्षक रामसाय पैंकरा, स.उ.नि. नरेश मिंज, प्र.आर. विशाल गुप्ता, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. समीर टोप्पो एवं सायबर सेल से उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।SSP श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “गिरफ्तार आरोपी पवन लोहरा से महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है, नक्सली संगठन के नाम पर इनका तरीका वारदात सायबर फ्राॅड जैसा है, प्रकरण की बारीकी से विवेचना की जा रही है, सहआरोपी की पतासाजी की जा रही है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!