Uncategorized

घर – घर जाकर जनसंपर्क कर रहे सुरेश बघेल: जनपद पंचायत सदस्य बी.डी.सी.की प्रत्याशी को मिल रहा भरपूर जन समर्थन, मतदाता बोले : “इस बार चुनाव में झोपड़ी छाप पर ही लगेगी मुहर

गरियाबंद जिले की जनपद पंचायत मैनपुर के क्षेत्र क्रमांक 17 उरमाल से में इस सरोज यादव को झोपड़ी छाप मे पक्ष में माहौल देखने को मिल रहा है । जैसे – जैसे चुनाव आगे बढ़ते जा रहा है वैसे – वैसे सुरेश बघेल को लेकर क्षेत्र में माहौल बनते दिखाई दे रहा है । जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 उरमाल मटिया में इस बार 4 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन इन 03 प्रत्याशियों में मतदाताओं के बीच सबसे अधिक चर्चा युवा नेता सबसे सरल और सबके हितो मे हमेशा ख्याल रखकर काम करने वाले सुरेश बघेल का हैं । मतदाताओं का कहना है कि इस बार शिक्षित और मिलनसार युवा प्रत्याशी के ऊपर ही भरोसा दिखाना है क्योंकि अब तक जिन प्रत्याशियों को मौका दिया गया उनमें कोई भी प्रत्याशी उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया । ऐसे में मतदाता इस बार सुरेश बघेल को जनपद पंचायत सदस्य बी.डी.सी। बनाने के पक्ष में हैं । ग्राम पंचायत मटिया के रहने वाले सुरेश बघेल का कहना है कि क्षेत्र के विकास की प्राथमिकता के साथ उनकी इक्षा है कि समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को मिले और महिलाओं को आगे लाने के भरपूर प्रयास वो कर पाएं । 04 प्रत्याशी मैदान में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 मटिया उरमाल में इस बार कुल 04 प्रत्याशी मैदान में हैं । फिलहाल अब तक जनता की जुबान में सिर्फ सुरेश बघेल का ही नाम है । ऐसे में माना जा रहा है सुरेश बघेल इस बार चुनावी मैदान में सफल हो जायेगा अभी से लोगों के बीच ऐसा मौहौल देखने को मिल रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!